Temple Reopening

//Temple Reopening

Temple Reopening

ISKCON Punjabi Bagh Temple will be open from 10th July 2020 for public during 5:00PM to 8:00PM daily.

Instructions for Visitors for Temple Darshan as per COVID-19 Guidelines of Government-
1. Children below 10 years & Persons above 65 years & pregnant women are not allowed for their safety.
2. If anyone having any of the COVID-19 symptoms like fever, cough, sore throat, difficulty in breathing, running nose or cold, loose motions will not be allowed in the Temple.
3. Compulsory Face mask covering mouth and nose during all the time in Temple.
4. Compulsory Temperature check by Thermal scanner and Hand sanitization at the entrance.
5. Spitting is strictly prohibited around the temple.
6. Leave your bags, packets etc. in your home or vehicle.
7. Keep footwear inside or beside your vehicle outside at your own risk.
8. Govinda’s Snacks Shop will not be open.
9. Gift Shop will not be open, however you can order through phone/online.

Other Important Instructions:-
1. Maintain 6 feet distancing by walking on painted circles / stickers in barricaded path.
2. Please don’t offer obeisances on the floor during Darshan.
3. Please don’t touch any barricade, wall, floor, surface, Vigraha or anything.
4. Don’t try to sit in anywhere in Temple during Darshan.
5. No offerings (cooked Bhoga) will be accepted.
6. Don’t talk with anyone in temple premises.
7. Photography is strictly prohibited in the Temple premises.
8. Offer cash donation in Donation Box only. Online modes are preferred.
9. In every condition temple management’s decision would be final decision.

Time to stay in the temple room will be given only for Darshan. We hope that all the visitors will follow it strictly so that other people can also get a chance to see.

All visitors are requested to cooperate and follow instructions of the Volunteers for your and their safety.

Hare Krishna
Temple Management
ISKCON Punjabi Bagh

इस्कॉन पंजाबी बाग मंदिर 10 जुलाई 2020 से जन-साधारण के लिए प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर को सँभालने और भक्तों की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा दिए गए नियमों की अंतर्गत मंदिर में आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए दिशानिर्देश इस प्रकार है :- ?

  • 10 वर्ष से कम के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक के वृद्ध और गर्भवती महिलाओ का उनकी सुरक्षा के लिए प्रवेश वर्जित है।
  • यदि किसी कारण हेतु जाँच के दौरान आपको सर्दी , नजला, बुखार, साँस लेने में समस्या, जैसी अन्य कोई
    बीमारी या इनके लक्ष्ण से ग्रसित पाया जाता है तो आपका मंदिर में प्रवेश वर्जित किया जा सकता हैI
  • मंदिर में हर समय मुंह और नाक को फेस मास्क अथवा रुमाल से ढंकना अनिवार्य है।
  • प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान की जांच करवाना और हैंड सेनेटाइजर द्वारा हाथों की सफाई करना अनिवार्य है।
  • मंदिर के आसपास थूकना सख्त मना है।
  • अपना बैग, थैला, पैकेट आदि अपने घर या वाहन में ही छोड़कर आएं।
  • अपने जूते-चप्पल, अपने वाहन के अंदर या पास में अपनी जिम्मेदारी पर छोड़कर आयेंI
  • गोविंदा snacks शॉप नहीं खुलेगी
  • गिफ्ट शॉप नहीं खुलेगी, हालांकि आप ऑनलाइन/फोन के माध्यम से गिफ्ट शॉप पर ऑर्डर कर सकते हैं।

अन्य आवश्यक निर्देश:-

  • ६ फीट की दूरी मंदिर के अंदर व बाहर हर समय बनाये रखेंI
  • कृपया दर्शन के दौरान फर्श पर प्रणाम न करें।
  • मंदिर के अंदर किसी भी बेरिकेडिंग, दीवार, फर्श, मूर्ति आदि को स्पर्श न करेंI
  • दर्शन के दौरान मंदिर में किसी भी जगह बैठने की कोशिश न करें।
  • किसी भी प्रकार का पका हुआ भोग स्वीकार नहीं किया जायेगाI
  • किसी भी प्रकार के प्रसाद/चरणामृत का वितरण मंदिर से नहीं किया जायेगाI
  • मन्दिर के अन्दर किसी भी व्यक्ति से बातचीत करना वर्जित हैं।
  • मंदिर में फोटो न खींचे
  • दान केवल दान पात्र में ही डाले
  • किसी भी परिस्तिथि में मंदिर प्रशासन का ही निर्णय मान्य होगाI
  • किसी भी सहायता हेतु आप 9560243223, 9250128799 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हम आशा करते है, ऊपर बताये गए सभी नियमो को आप अपनी और सेवादारों की सुरक्षा के लिए सख्ती से पालन करेंगे।

हरे कृष्ण
मंदिर प्रबंधन
इस्कॉन पंजाबी बाग

2024-07-01T15:26:39+00:00